उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने पहली बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया

By रितिका कमठान | Oct 18, 2024

जम्मू कश्मीर में नई विधानसभा के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक भी हो चुकी है। इस कैबिनेट बैठक में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार ने एक प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीत केंद्र से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया है।

 

प्रस्ताव का मसौदा नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा तैयार किया गया है, जिसने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 42 सीटें जीती हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रस्ताव का मसौदा सौंपेंगे।

 

हालांकि, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने विधानसभा के बजाय कैबिनेट के माध्यम से राज्य का प्रस्ताव पारित करने के एनसी सरकार के फैसले पर सवाल उठाया, क्योंकि उनका मानना ​​है कि ऐसे मुद्दों के लिए विधानसभा ही उचित संस्था है। 

 

"कैबिनेट शासन की एक बहुसंख्यक संस्था है। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुसार सभी रंगों और विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करती है। पूरे देश में, जहाँ तक मेरी जानकारी है, विधानसभा राज्य के दर्जे या अनुच्छेद 370 जैसे प्रमुख मुद्दों को संबोधित करने के लिए उचित संस्था है," सज्जाद लोन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा।

 

लोन ने कहा, "जब एनसी सरकार ने स्वायत्तता पर प्रस्ताव पारित किया तो उन्होंने इसे कैबिनेट प्रस्ताव के माध्यम से नहीं बल्कि विधानसभा में पारित किया। अब क्या बदल गया है। यह समझ में नहीं आता कि इस प्रस्ताव को विधानसभा के लिए क्यों आरक्षित नहीं किया जाना चाहिए था। हम हर चीज को महत्वहीन बनाने के लिए इतने उत्सुक क्यों हैं। यह देखना अच्छा लगता कि विधानसभा में पेश किए जाने पर भाजपा और अन्य दल राज्य के दर्जे और अनुच्छेद 370 के प्रस्ताव पर किस तरह से मतदान करते हैं।"

 

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वहीद पारा ने भी राज्य के दर्जे पर उमर अब्दुल्ला के प्रस्ताव की आलोचना की और इसे 5 अगस्त, 2019 के फैसले में मात्र सुधार और अनुच्छेद 370 पर ध्यान न देने के लिए एक 'झटका' बताया।

 

"उमर अब्दुल्ला का राज्य के दर्जे पर पहला संकल्प 5 अगस्त, 2019 के निर्णय को सुधारने से कम नहीं है। अनुच्छेद 370 पर कोई संकल्प नहीं होना और केवल राज्य के दर्जे की मांग को सीमित करना एक बहुत बड़ा झटका है, खासकर अनुच्छेद 370 को बहाल करने के वादे पर वोट मांगने के बाद," पैरा ने एक्स पर लिखा। जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा समयबद्ध तरीके से बहाल करने की मांग वाली एक याचिका गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में तत्काल सुनवाई के लिए लाई गई और शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए सहमति दे दी है।

 

आवेदकों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। इससे पहले 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को बरकरार रखा था।

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy Trailer । मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है तब्बू, ट्रेलर में अभिनेत्री की झलक देखकर बढ़ा फैंस का उत्साह

Kamala Harris ने ट्रंप को बताया अस्थिर व्यक्ति, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से की देश को आगे रखने की अपील

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?