ICC ने मैच फिक्सिंग के आरोप में इस क्रिकेटर पर लगाया सात साल का बैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2020

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओमान के क्रिकेटर युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी पर मैच फिक्स करने की कोशिशों में संलिप्त रहने के लिये क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सात साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: कोहली ने अपनी फॉर्म पर कहा, मेरे स्कोर, मेरी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दर्शाते

 

बालुशी ने आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन करने के चार आरोपों को स्वीकार किया है। ये सभी आरोप संयुक्त अरब अमीरात में 2019 में खेले गये आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर से जुड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया: अफरीदी

आईसीसी के बयान के अनुसार अल बालुशी ने मैचों के परिणाम या प्रगति या किसी अन्य पहलू को फिक्स करने या प्रभावित करने के लिये समझौते या प्रयास का एक पक्ष होने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन किया। इसके अलावा उसने अनुच्छेद 2.1.4, अनुच्छेद 2.4.4 और अनुच्छेद 2.4.7 का भी उल्लंघन किया जो भ्रष्ट गतिविधियों से जुड़े हैं। 

 

प्रमुख खबरें

संजू सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने जीती 3-1 से सीरीज

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के पास तेंदुए के हमले में चार वर्षीय बालक की मौत

प्रतिबंधित टीटीपी वैश्विक आतंकवादी संगठनों का केंद्र बन गया है : पाक सेना प्रमुख

India GDP: मोदी सरकार के लिए विदेश से आई अच्छी खबर, भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ेगी