नाकआउट चरण में आत्ममुग्धता के लिए जगह नहींः ओल्टमेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

लंदन। भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने मलेशिया के खिलाफ होने वाले हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने को लेकर चेताया है। दुनिया की छठे नंबर की भारतीय टीम बुधवार 14वें नंबर की मलेशिया के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी लेकिन इस दौरान खिलाड़ियों के दिमाग में पिछले महीने अजलन शाह कप में इस टीम के खिलाफ 0-1 की हार की कड़वी याद भी ताजा होगी।

 

ओल्टमेंस ने कहा, 'हमें सतर्कता के साथ खेलना होगा और गलतियों के लिए कोई जगह नहीं होगी क्योंकि नाकआउट चरण में थोड़ी सी भी आत्ममुग्धता हमें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।' उन्होंने कहा, 'मलेशिया की टीम अच्छी है और किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।' ओल्टमेंस अब तक स्ट्राइकरों के प्रदर्शन से खुश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि भारत को प्रत्येक मैच के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?