अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के बीच तेल तिलहन कीमतों में उतार चढ़ाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2019

नयी दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख और स्थानीय मांग कमजोर होने के बीच बीते सप्ताह स्थानीय तेल तिलहन बाजार में ज्यादातर खाद्य तेल कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिला।बाजार सूत्रों के अनुसार एक ओर जहां साधारण मांग से पोमालीन आरबीडी दिल्ली की कीमत में 30 रुपये की तेजी आई वहीं लिवालों की कमी से पामोलीन कांडला की कीमत अपरिवर्तित रही।कारोबारियों को बजट में घरेलू तेल उद्योग को सोयाबीन के सस्ते आयात से बचाने के लिये शुल्क बढ़ाये जाने की उम्मीद थी। लेकिन बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं होने से सप्ताह के दौरान बाजार में मायूसी रही। स्टाकिस्टों और सटोरियों ने कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे गतिविधियां सुस्त रहीं। 

इसे भी पढ़ें: FPI ने जुलाई महीने में भारतीय शेयर बाजारों से 7,712 करोड़ की निकासी की

साधारण मांग और बाजार में कम आपूर्ति के चलते सरसों तिलहन की कीमत जहां 15 रुपये बढ़कर 3,935- 3,940 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई,वहीं वायदा कारोबार में सरसों फसल की कीमत समर्थन मूल्य से भी कम होने की वजह से सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 70 रुपये की हानि के साथ 7,800 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया। दूसरी ओर मांग के अभाव में सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी के भाव क्रमश: 1,275- 1,575 रुपये और 1,475-1,675 रुपये प्रति टिन पर पूर्ववत बंद हुए।

इसे भी पढ़ें: पीयूष गोयल बोले, देश में बीते छह साल के दौरान विदेशी निवेश 79 फीसदी बढ़ा

स्थानीय मांग कमजोर होने से एक ओर जहां मूंगफली दाना तिलहन फसल की कीमत 50 रुपये की हानि के साथ 4,700-4,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई वहीं मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात की कीमत 10,500-11,000 रुपये प्रति क्विन्टल पर पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर बंद हुई। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत पांच रुपये की हानि दर्शाती 1,875-1,925 रुपये प्रति टिन पर बंद हुई। बेहद साधारण कारोबार के बीच जहां सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली की कीमत 7,900 रुपये प्रति क्विन्टल के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई, वहीं सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 7,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। 

इसे भी पढ़ें: तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल

कमजोर मांग और विदेशों में सुस्ती के रुख से सोयाबीन डीगम की कीमत 15 रुपये की गिरावट के साथ 6,885 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। सीपीओ एक्स-कांडला का भाव पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 4,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। स्थानीय मांग बढ़ने से बिनौला मिल डिलिवरी हरियाणा की कीमत जहां 100 रुपये की तेजी के साथ 7,400 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई वहीं विदेशों में तेजी के रुख और बाजार में उपलब्धता की कमी होने की वजह से पामोलीन दिल्ली की कीमत 30 रुपये की तेजी दर्शाती 6,300 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई। पामोलीन कांडला तेल का भाव 5,650 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित बना रहा। नारियल तेल सहित विभिन्न अखाद्य तेलों की कीमतें पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बनी रहीं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ