ओह शिट! वाट हैपन्स (व्यंग्य)

By डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’ | Oct 08, 2022

पाखाना। नाम सुनते ही घिन्न पैदा हो रही न! सोच रहे होंगे कि दुनिया में इतने सारे मुद्दे हैं, जा-जाकर मुझे लिखने के लिए यही मिला! क्या करूँ, मजबूर हूँ। जो मजा सच को सच लिखने में आता है, वह सच को झूठ या फिर झूठ को सच लिखने में नहीं आता। यदि खाना इनपुट है तो पाखाना आऊटपुट। आदमी खाना खाए बिना कुछ दिन गुजार सकता है, लेकिन पाखाना किए बिना एक क्षण भी नहीं। हालत खराब होने लगती है। बदन पसीने से तर बतर हो जाता है। कुछ भी अच्छा नहीं लगता। एक बार पाखाना जाकर आ गए समझो ‘सारी दुनिया जीत ली हो’ जैसी फीलिंग होती है। बड़े-बूढ़े अक्सर कहा करते हैं कि आदमी कितना कमाता है यह जरूरी नहीं है, जरूरी है कि वह सुबह पाखाना सुकून से कर पाता है कि नहीं। रिक्शावाले से लेकर प्रधानमंत्री तक, गरीब से लेकर अमीर तक, दुनिया के इस कोने उस कोने तक जो जहाँ भी रहता है उसे पाखाना करना ही पड़ता है। आदमी के खाने-पीने में भेदभाव हो सकता है लेकिन पाखाने में बिल्कुल नहीं। कम से कम वह इस एक काम में अभी-अभी इंसान कहलाता है। 

 

अंग्रेजी में पाखाना के लिए बड़ा स्टाइलिश नाम है – ‘शिट’। लोग तकिया कलाम की तरह कहते हैं ‘ओ मैन! शिट हैपन्स’ लेकिन वह इतनी आसानी से नहीं होता। एक ‘शिट हैपन’ होने के लिए बहुत कुछ ‘हैपन’ होना पड़ता है। जैसे किसी को एक लीटर पानी पिए बिना पाखाना नहीं आता तो किसी को कॉफी के बिना। कोई सिगरेट पिए बिना तो, तो कोई नींबू जूस पीकर एक घंटा वाकिंग करने से पहले पाखाना नहीं कर पाता। कुछ तो ऐसे भी हैं जो बिना संगीत के, तो कुछ बिना समाचार पत्र के हल्के नहीं हो पाते। जब से मोबाइल-टैब जैसी स्मार्टियत सिर चढ़कर बोल रही है तब से हल्का होना भी मोस्ट एडवांस हो गया है। कुछ लोग दुनिया घूम लेंगे लेकिन हल्का होने के लिए घर का संडास ही ढूँढेंगे। मानो उनका पाखाना पाखाना न हुआ सोने का खजाना हो गया कि कहीं ओर कर देंगे तो लोग उसे हड़पने के लिए हाथापाई पर उतारू न हो जाएँ।

इसे भी पढ़ें: रावण समूह की बैठक (व्यंग्य)

कुछ लोगों को चलती हुई ट्रेन में संडास करना बड़ा जोखिम भरा लगता है। यह गोल्फ के खेल में गेंद को छेद में डालने से भी ज्यादा मुश्किल होता है। यह दुनिया विकल्पों से भरी पड़ी हुई है। यह नहीं तो वह सही। इसी तरह संडासों में भी विकल्प होते हैं– भारतीय शैली और पाश्चात्य शैली। अधिकतर लोग भारतीय शैली में स्वयं को आरामदायक महसूस करते हैं। कम से कम उनको पता होता है कि कहाँ क्या हो रहा है। यहाँ स्पष्टता और पारदर्शिता की अधिक प्राथमिकता होती है। पाश्चात्य शैली वाले संडास किसी सस्पेंस थ्रिलर से कम नहीं होते। उस पर बैठने को तो बैठ जाते हैं, लेकिन अंदर क्या हो रहा है, कुछ पता नहीं चलता। खड़े होकर देखने तक सब रहस्य होता है। इसके फ्लश भी सभी जगह एक जैसे काम नहीं करते। कुछ फ्लश एक झटके में सब साफ कर देते हैं। कुछ कामचोर होते हैं। उसे कितना भी दबाओ एक्वेरियम में मछली की तरह घूमायेंगे लेकिन सफाई नहीं करेंगे। 


आप कितना कमाते हैं, क्या खाते हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है। आपका पेट आपका कितना साथ देता है यह सबसे महत्वपूर्ण है। एक मायने में आपके खाने का डायट चार्ट संडास ही तय करता है। यदि खुलकर संडास हुआ तो समझो दबाकर बिरयानी खा सकते हैं। यदि संडास हल्का-फुल्का हुआ तो दिन सलाद से गुजारना पड़ता है। यदि अंबुजा सिमेंट की तरह एकदम सॉलिड हुआ तब तो लिक्विड डायट जैसे जूस-सूप से काम चलाना पड़ता है। घर में बड़े-बूढ़ों को अपने संडास को लेकर बड़ी चिंता रहती है। दुनिया चाहे तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी में ही क्यों न हो उन्हें अपने संडास के सिवाय किसी और की चिंता नहीं रहती। इस चक्कर में वे कई डॉक्टरों से मिलते भी हैं। डॉक्टरों के सवाल और बड़े-बूढ़ों के जवाब हालत खराब करने वाले होते हैं। यदि संडास पूरी फिल्म है तो कार्बन डाइ आक्साइड ट्रेलर की तरह होता है। बड़े-बूढ़े संडास से पहले और बाद में छोड़े गए कार्बन डाइ आक्साइड के बारे में ब्रह्मज्ञान देते है। वे कहते हैं कि सस्वरवाचक कार्बन डाइ आक्साइ  छोडऩे वाला निडर और मौनवाचक कार्बन डाइ आक्साइड छोड़ने वाला डरपोक होता है। दुनिया का सबसे सुखी आदमी वही है जो निश्चिंत होकर संडास जाता है। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि सोच-समझकर खाइए निश्चिंत होकर संडास जाइए। कारण, जीवन का मतलब खाना और जाना है।  


- डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा ‘उरतृप्त’

प्रमुख खबरें

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

विकास के विजन पर प्रधानमंत्री जी का PR हावी है, PM Modi पर प्रियंका गांधी का निशाना

इधर भारत के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग, उधर Pakistan के 16 वैज्ञानिकों को उठा ले गया तालिबान