The Buckingham Murders का आधिकारिक पोस्टर रिलीज, पहली बार ऑन स्क्रीन जासूस की भूमिका निभा रही हैं Kareena Kapoor Khan

By एकता | Oct 17, 2023

फिल्म 'जाने जान' से ओटीटी डेब्यू करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आगामी ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' में नजर आने वाली हैं, जो हंसल मेहता के निर्देशन में बनी हैं। करीना की ये फिल्म घोषणा के बाद से काफी चर्चा में बनी हुई है। मंगलवार को 'द बकिंघम मर्डर' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में फिल्म से करीना कपूर के पहले लुक का भी अनावरण किया गया। बता दें, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। लेकिन बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'द बकिंघम मर्डर' का वर्ल्ड प्रीमियर किया जा चुका है, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है। फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

 

इसे भी पढ़ें: Tiger 3 Trailer Out । गद्दारी का लगा आरोप, मुश्किल में फंसा परिवार, क्या इस चुनौती को पार कर पाएगा टाइगर?


फिल्म द बकिंघम मर्डर्स के पहले आधिकारिक पोस्टर के साथ करीना कपूर खान के पहले लुक को जारी किया गया है। पोस्टर में, तीन पुलिसवालों ने मिलकर करीना कपूर को पकड़ा हुआ है। करीना इस फिल्म में एक जासूस और माँ 'जस भामरा' का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बच्चे को खो चुकी हैं और अब उन्हें एक 10 साल के बच्चे की हत्या की जांच करनी है। अभिनेत्री अपने करियर की सबसे अलग भूमिका निभाने वाली है। उन्हें इस शेडी किरदार को निभाते हुए देखना एक अलग अनुभव होने वाला है।


 

इसे भी पढ़ें: Singham Again First Look । स्पाई यूनिवर्स के बाद अब कॉप यूनिवर्स में Deepika Padukone की एंट्री, Lady Singham बनकर उड़ाएगी दुश्मनों के छक्के


करीना कपूर खान ने हाल ही में फिल्म से सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अभिनेत्री ने इन तस्वीरों के साथ लिखे कैप्शन में बताया था कि वह पिछले 23 साल से एक जासूस की भूमिका निभाना चाहती हैं। जस भामरा का किरदार निभाने के सफर के बारे में करीना ने लिखा, 'जस एक ऐसा किरदार था जिसे निभाने का मैं पिछले 23 सालों से इंतजार कर रही थी, जासूसी श्रृंखला शैली की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते... प्राइम सस्पेक्ट में करमचंद से लेकर हेलेन मिरेन से लेकर हरक्यूल पोयरोट में अगाथा क्रिस्टी से लेकर केट विंसलेट तक सब कुछ देख रही थी। मैं बस वह जासूस महिला बनने के लिए मर रही थी। हंसल और एकता द्वारा मुझे दिए गए 25 पन्नों के सारांश को मैंने रात 1 बजे पढ़ना शुरू किया, और मुझे पता था कि मुझे वह महिला मिल गई है जो मैं बनना चाहती थी।'

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर