कस्टम अधिकारी ने 25 वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पुलिस कर रही जांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2022

नोएडा।गौतमबुद्ध नगर के थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसायटी में रहने वाले कस्टम अधिकारी ने 25 वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज -2 सोसायटी में रहने वाले कस्टम अधिकारी शिरीष प्रधान (45 वर्ष) नामक व्यक्ति ने रविवार को 25वीं मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें: सुरकंडा देवी में ट्रॉली बीच हवा में फंसी, बीच हवा में लटके रह गए विधायक समेत 40 श्रद्धालु

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाली एक अन्य महिला रोली पत्नी दीलीप (उम्र 27 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर लिया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले पंकज रावत पुत्र प्रदीप रावत निवासी सेक्टर 93 ने भी मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र मैं रहने वाले छात्र रजनीकांत ने प्रेम में असफल होने के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा