IPL टीमों की उम्मीद रही नाकाम, विदेश में खेलने का प्रस्ताव IPL GC ने किया खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2019

मुंबई / नयी दिल्ली। आईपीएल की संचालन परिषद ने कई फ्रेंचाइजी टीमों का विदेश में दोस्ताना मैच या मिनी आईपीएल कराने का प्रस्ताव खारिज कर दिया क्योंकि इसके लिये आईसीसी के भावी दौरों के कार्यक्रम (एफटीपी) के विस्तृत अध्ययन की जरूरत होगी। ऐसा समझा जाता है कि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स विदेश में अपनी लोकप्रियता भुनाने की संभावना तलाश रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: जानिए IPL खिलाड़ियों की नीलामी में कौन सी टीम है सबसे महंगी?

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में यह मसला आया था। एक सीनियर सदस्य ने कहा कि इस बारे में बात हुई लेकिन अंतिम फैसला आईसीसी एफटीपी देखकर ही लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमें एफटीपी देखना होगा। हम टीमों के लिये छोटे टूर्नामेंट या दोस्ताना मैचों पर विचार कर रहे हैं। हम मार्च, अप्रैल और मई में खेलते हैं जिसके बाद टीमें खाली रहती है। हमें विदेश में भी खेल को लोकप्रिय बनाना है लेकिन एफटीपी देखना होगा। परिषद के एक अन्य सदस्य ने हालांकि कहा कि आईपीएल का संविधान टीमों को विदेश में एक दूसरे के खिलाफ खेलने की अनुमति नहीं देता। 

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें