Madhya Pradesh के जबलपुर में मिले 57 पशुओं के शवों में से पांच गाय के : पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में तुल्ला बाबा पहाड़ी में मिले 57 पशुओं के शवों में से पांच शव गाय के हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव बुधवार को बरामद किए गए।

इससे कुछ दिन पहले ही सिवनी जिले में 50 पशुओं के शव बरामद हुए थे, जिनमें से अधिकतर गोवंशीय थे। पुलिस उपमंडल अधिकारी (पाटन) लोकेश डावर ने पीटीआई- से कहा, तुल्ला बाबा पहाड़ी पर मिले 57 शवों में से पांच गाय के हैं।

इस मामले की जांच की जा रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शव डेढ़ महीने से दो साल पुराने लग रहे हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन पसलियां धारदार हथियार से काटी गई प्रतीत होती हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे गाय की हैं या नहीं। इसमें कहा गया है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बरामदगी स्थल के पास अवैध रूप से जानवरों का वध किया गया था। एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद ये शव बरामद किए गए।

प्रमुख खबरें

लगातार दूसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय नाविक बने Vishnu Saravanan

Jagannath Rath Yatra 2024: रथ यात्रा के दौरान 2 दिन की सरकारी छुट्टी का एलान, CM ने की घोषणा

Long Hair: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये खास तेल, हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर

अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, शोले के अंदाज में कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार