Odisha High Court ने जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार को लेकर याचिका पर सुनवाई पूरी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2023

ओडिशा उच्च न्यायालय ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ के विषय पर एक याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी की। मुख्य न्यायाधीश सुभाष तालपात्र की अगुवाई वाली एक खंडपीठ भाजपा नेता समीर मोहंती की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।

पीठ ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। याचिका में मोहंती ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार को मंदिर के अंदर स्थित इस भंडार को मरम्मत कार्य के लिए खोलने तथा उसके दो चैम्बर में रखे गहनों की नयी सूची तैयार करने का निर्देश दे।

पीठ ने रत्न भंडार की मरम्मत के संबंध में सुनवाई पूरी कर ली है, जबकि नयी सूची के अनुरोध पर सुनवाई अभी बाकी है।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस