By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025
ओडिशा सरकार ने 80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों और 80 फीसदी से ज्यादा विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि शुक्रवार को बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति माह करने का फैसला लिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने इस साल जनवरी से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मासिक पेंशन 1,200 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये प्रति माह की जाएगी।