ओडिशा: महानदी में सेवानिवृत्त प्रोफेसर का शव पाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2024

ओडिशा के कटक में 15 दिसंबर से लापता 78 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रोफेसर का शव महानदी नदी में मंगलवार को पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान रेवेनशॉ विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बैष्णव चरण सिंह के रूप में हुई है।

कटक के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)-जोन-1 अरुण कुमार स्वैन ने बताया कि सिंह भुवनेश्वर के नंदनकानन इलाके में एक ‘अपार्टमेंट’ में अपने बेटे के साथ रह रहे थे। वह 15 दिसंबर की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे और उसके बाद से लापता थे।

उन्होंने बताया कि जब वह वापस नहीं लौटे तो उनके परिवार ने नंदनकानन पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीपी ने बताया कि सेवानिवृत्त प्रोफेसर का क्षत-विक्षत शव मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कटक के जोबरा बैराज में मिला।

स्वैन ने कटक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, सिंह ने कुछ दिन पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया था। उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उनका उपचार किया जा रहा था। इसलिए हमें संदेह है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी।’’ उन्होंने बताया कि सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।

प्रमुख खबरें

R Ashwin के रिटायरमेंट पर विश्वास नहीं कर पा रहे साथी खिलाड़ी, देखें कोहली-पुजारा सहित कई दिग्गजों का रिएक्शन

SEBI ने म्यूचुअल फंड नियमों में किया संशोधन, निवेश के नये उत्पाद पेश किये

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए केजरीवाल की संजीवनी स्कीम, 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त होगा इलाज

भारत में ऊर्जा बदलाव के उत्पादों के लिए भरोसेमंद वैश्विक आपूर्तिकर्ता बनने की क्षमता: Jitin Prasad