ओडिशा: मुख्यमंत्री ने 20 लाख महिलाओं के लिए धन वितरण की शुरुआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को 20 लाख महिलाओं के लिए राज्य की वित्तीय सहायता योजना ‘सुभद्रा योजना’ के तहत धन वितरण की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर को इस योजना की शुरुआत की थी। अब तक 80 लाख महिलाओं को कई चरणों में योजना की पहली किस्त के रूप में 5,000 रुपये मिल चुके हैं। धन का यह ताजा वितरण तीसरा चरण है जिसकी शुरुआत माझी ने सुंदरगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में की।

बैठक में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा और पंचायती राज मंत्री रबी नारायण नाइक समेत अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

योजना के तहत, 21 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये मिलेंगे। उन्हें सालाना 10,000 रुपये दो समान किस्तों में मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे।

धन वितरण की शुरुआत करते हुए माझी ने समारोह में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने बैंक खातों में पैसे जमा होने के अलर्ट के लिए अपने मोबाइल फोन की जांच करें। जैसे ही मोबाइल फोन में पैसा जमा होने का मैसेज आया, दर्शकों ने तालियां बजाकर खुशी मनाई।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?