By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024
ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता शाखा ने चार करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में एक सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सतर्कता विभाग ने वाणिज्यिक कर सीटी और जीएसटी, भुवनेश्वर के अधिकारियों द्वारा वैट की वापसी एवं 4,03,09,723 रुपये की राशि के वितरण के लिए अपने आधिकारिक अधिकार का दुरुपयोग करके सरकारी धन के कथित दुरुपयोग में उनकी संलिप्तता के प्रथम दृष्टया सबूत मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
सतर्कता विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि सत्यकी पटनायक और दीप्तिकांत चौधरी ने सीटी एवं जीएसटी, भुवनेश्वर के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके एक कंपनी की ओर से जाली और मनगढ़ंत अपील दायर की तथा 4,03,09,723 रुपये की हेराफेरी की।’’ जांच रिपोर्ट के आधार पर सतर्कता विभाग ने पटनायक, चौधरी (निजी व्यक्ति) और अविनाश प्रधान, कर्मचारी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।