Poland के हवाईक्षेत्र में बेलारूस से उड़कर आयी वस्तु के निगरानी गुब्बारा होने का अंदेशा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023

पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने देश के हवाई क्षेत्र में एक वस्तु का पता लगाया है जो बेलारूस की दिशा से उड़कर आयी, और यह संभवत: एक निगरानी गुब्बारा है। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि वस्तु के साथ रडार संपर्क राजधानी वारसॉ से 143 किलोमीटर (89) उत्तर-पश्चिम में केंद्रीय पोलैंड के एक नगर राइपिन के पास टूट गया। सशस्त्र बलों के संचालन कमान के एक प्रेस अधिकारी कैप्टन इवा ज़्लोट्निका ने टेलीविजन प्रसारक टीवीएन24 को बताया कि राइपिन के आसपास एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें प्रादेशिक रक्षा बलों का एक हेलीकॉप्टर, एक ड्रोन और जमीनी समूह शामिल हैं।

ज़्लोट्निका ने निजी टीवी स्टेशन के साथ फोन पर एक साक्षात्कार में कहा कि वस्तु शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8:30 बजे बियालोविजा के पास देखी गई थी जो बेलारूस के साथ पोलैंड की सीमा के पास है। उन्होंने कहा कि रडार निगरानी की गई, लेकिन शनिवार को रात लगभग 12:30 बजे वस्तु दिखाई देना बंद हो गई। रूस द्वारा पोलैंड की पूर्वी सीमा पर स्थित यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण शुरू करने के बाद से पोलैंड के हवाई क्षेत्र में दो अन्य ज्ञात घुसपैठों के बाद शनिवार को यह घटना सामने आयी।

प्रमुख खबरें

Nepal Tourist Places: नेपाल की सुंदरता को देख हार बैठेंगे अपना दिल, जरूर एक्सप्लोर करें ये जगहें

मनमोहन सिंह के निधन पर बिहार में सात दिनों का राजकीय शोक, नीतीश ने रद्द की प्रगति यात्रा

भीषण ठंड में अर्धनग्न हुए BJP नेता अन्नामलाई, अचानक खुद पर बरसाने लगे कोड़े, देखें वीडियो

Virat Kohli को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा जोकर, भड़क गए सुनील गावस्कर, कहा- अखबार की बिक्री बढ़ाने...