गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नर्सरी क्लास की छात्रा वान्या शर्मा का नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2022

वान्या शर्मा जो एस डी पब्लिक स्कूल पीतमपुरा में नर्सरी क्लास की छात्रा हैं उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। 75 करोड़ सूर्य नमस्कार वर्ल्ड रिकॉर्ड मिनिस्ट्री ऑफ आयुष, खेलो इंडिया द्वारा करवाया गया था जिसमें वान्या शर्मा के योगासनों को भी शामिल किया गया और दाजी (ग्लोबल गाइड, हार्टफुलनेस) स्वामी रामदेव जी (फाउंडर पतंजलि योगपीठ) और स्वामी गोविंद देव गिरी जी(अध्यक्ष गीता परिवार) के हस्ताक्षर किया प्रशस्ती पत्र वान्या को प्रदान किया गया।


इससे पहले भी वान्या को स्वामी रामदेव जी और आचार्य बालकृष्ण जी सम्मान दे चुके हैं। दिव्यांग बच्चों को योग सिखाती है वान्या। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड और योग बुक ऑफ रिकॉर्ड में पहले से है नाम दर्ज। आयुष मिनिट्री की ओर से भी योग वोलेंटियर का मिल चुका है प्रशस्ती पत्र। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा ने उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और योग गुरु हेमंत शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?