इस तरह हुई गणना:वन मण्डल अधिकारी ने गिद्धों की गणना के बारे में बताया कि प्रदेश में दो चरणों में की गई गिद्धों की गणना का समय पूरे प्रदेश में चिन्हित स्थानों पर जब उनका उड़ने का समय होता है, सूर्य उदय होने के कुछ समय बाद एक साथ वन अमले द्वारा कैमरे लगाकर गणना पूरी की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 प्रकार की प्रजातियों के गिद्ध पाये गए हैं, जिनमें 4 प्रजाति के गिद्ध देशी हैं तथा 3 प्रजाति के गिद्ध बाहरी हैं।