ईरान की कार्रवाई में मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़कर 304 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019

लंदन। ईरान में नवंबर के महीने में हुए विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ की गई तीन दिन की कार्रवाई में कम से कम 304 लोगों की जान गई। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मृतकों की इस नयी संख्या की जानकारी सोमवार को दी। अधिकारों के लिए काम करने वाले इस समूह ने पहले 208 मौतों का अनुमान जताया था जिनमें 15 और 17 वर्ष के दो नाबालिग भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: ईरान ने एक हफ्ते के भीतर हुए दूसरे साइबर हमले को नाकाम किया

ईरान ने इन आंकड़ों को “पूरी तरह झूठ” बता कर खारिज किया है। एमनेस्टी ने कहा कि उसने “खौफनाक गवाहियां” एकत्र कीं जो दर्शाती हैं कि अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों का “हत्याकांड’’ रचने के बाद, इन मौतों पर पर्दा डालने के लिए “बड़े पैमाने पर कड़े प्रतिबंध” लगाने की योजना बनाई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान पर लगाए नए प्रतिबंध, ट्रांसपोर्ट कंपनियों को बनाया निशाना

लंदन से संचालित इस निगरानी संस्था ने एक बयान में कहा कि ईरान के अधिकारियों ने 15 नवंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू होने के बाद प्रदर्शनकारियों पर क्रूर कार्रवाई की। एमनेस्टी ने कहा कि हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ ही मानवाधिकारों के रक्षकों, पत्रकारों एवं छात्रों” को गिरफ्तार किया गया, “ताकि ईरान की दमनकारी कार्रवाई के बारे में बोलने से उन्हें रोका जा सके।” ईरान में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन ईंधन की कीमतों में अचानक से हुई बढ़ोतरी के कारण शुरू हुए थे।

 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर