By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2017
सस्ता होटल चलाने वाली कंपनी ओयो ने सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपने परिचालन का विस्तार किया है। इसके तहत कंपनी ने अपने होटलों की संख्या बढ़ाकर 7,000 की है। कुल 70,000 कमरों की संख्या वाले ये होटल 200 शहरों में स्थित हैं। साथ ही ओयो ने विस्तार करते हुए पिछले महीने काठमांडो में अपना पहला होटल खोला आरैर इस साल के अंत तक इसकी संख्या 100 पहुंचाने की योजना है।
पर्यटन मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2016 में इससे पूर्व वर्ष के मुकाबले घरेलू पर्यटकों की संख्या में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पर्यटकों की संख्या बढ़कर 165.3 करोड़ (अस्थायी) पहुंच गयी जो 2015 में 143.2 करोड़ थी। ओयो के रितेश अग्रवाल ने एक बयान में कहा, 'सैलानियों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए हमने अपने होटलों की संख्या लगभग चार साल में बढ़ाकर 7,000 कर ली है। कुल 200 शहरों में स्थित इन होटलों में कमरों की संख्या 70,000 है।' कंपनी 2013 में अस्तित्व में आयी थी।
उन्होंने कहा, 'हमने कुछ अनूठे बदलाव किये। इसमें निश्चित समय पर होटल छोड़ने के बजाए कभी भी होटल छोड़ने की सुविधा देना शामिल है ताकि आने वाले लोगों को सुविधा हो और वे चाहे किसी भी समय आये हों, 24 घंटे आराम से होटल में रहें।' साथ ही कंपनी ग्राहकों को 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा भी दे रही है। अग्रवाल के अनुसार इन उपायों के कारण ओयो के होटलों में कमरों की बुकिंग 75 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर रही। यह उद्योग के आठ साल के उच्चतम स्तर 65 प्रतिशत से कहीं अधिक है। विस्तार योजना के बारे में उन्होंने कहा कि हमले पिछले महीने काठमांडो में अपना पहला होटल खोला आरैर इस साल के अंत तक इसकी संख्या 100 पहुंचाने की योजना है। कंपनी अपना परिचालन बढ़ाने के लिये देश भर में छोटे होटलों पर ध्यान दे रही है जिसमें कमरों की संख्या करीब 20 लाख है।