बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 425 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

पटना। बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढकर 425 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि रोहतास में 11, सीतामढी जिले में चार, मुंगेर में ती तथा पटना एवं सारण में दो दो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें 10 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में पर्याप्त जांच किट, प्रति दिन 1200 लोगों की हो रही है जांच

संजय ने बताया कि सीतामढी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो चार मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो तीन मामले प्रकाश में आए हैं उनमें तीन पुरुष शामिल हैं। संजय ने बताया कि पटना में दो पुरूष तथा सारण में एक पुरुष एवं एक महिला में आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी। बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड—19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 6 और पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 409 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 95, रोहतास में 45, पटना में 44, बक्सर में 40, नालंदा में 35, सिवान में 30, गोपालगंज एवं कैमूर में 18—18, बेगुसराय एवं भोजपुर में 11—11, औरंगाबाद में आठ, गया, सीतामढी एवं सारण में छह-छह, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, पश्चिम चंपारण एवं दरभंगा में पांच-पांच, अरवल, नवादा, लखीसराय एवं जहानाबाद में चार-चार, बांका एवं वैशाली में तीन-तीन, मधेपुरा में दो तथा पूर्णिया, अररिया एवं शेखपुरा में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं। बिहार में अब तक 22672 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 84 मरीज ठीक भी हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें