बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 38 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2020

पटना। बिहार में मंगलवार को छह लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 38 हो गयी। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बीमारी से उबरने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि सीवान में पश्चिम एशिया की यात्रा से लौटे एक कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने से उनके परिवार की तीन महिलाएं तथा एक पुरूष संक्रमित पाए गए।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 34 हुई

इसके अलावा बेगूसराय में दो लडके :15 और 16 वर्षीय: कोरोना वायरस से संक्रमित मिले। बिहार में रविवार और सोमवार कोइस बीमारी का कोई नया मामला नहीं आया था। इस बीमारी के कारण मुंगेर के एक निवासी की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। बिहार में कारोना वायरस से संक्रमित 12 मरीज अबतक ठीक भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के अति प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख लोगों की जांच की जाएगी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की जंग में जीत हासिल करने वाले 12 लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी 12 लोगों के स्वस्थ एवं दीघार्यु जीवन की कामना की है। बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 4351 संदिग्ध लोगों की जांच की जा चुकी है जिसमें से अबतक 4047 नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक रहीहै।

प्रमुख खबरें

WhatsApp Update: मेटा अपने नए फीचर पर कम कर रहा है, जल्द ही व्हाट्सएप में आएगा Fact Check

Biden Trump Meeting के बीच क्यों वायरल हुआ मेलानिया का ये वीडिया, दुनिया में सबसे ज्यादा...

Kanguva Twitter Review | सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म को प्रशंसकों से प्यार मिला, नेटिजन ने इसे महाकाव्य ब्लॉकबस्टर घोषित किया

बटेंगे नहीं, हटेंगे नहीं, न्याय मिलने तक एक रहेंगे... प्रयागराज में पिछले तीन दिन से क्यों जारी है UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन