NTPC, हिंडाल्को, बजरंग पावर को नीलामी में एक-एक कोयला खदान मिलीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2023

NTPC, हिंडाल्को, बजरंग पावर को नीलामी में एक-एक कोयला खदान मिलीं

नयी दिल्ली। एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बजरंग पावर एंड इस्पात को कोयला खदानों की नीलामी के सातवें चरण में एक-एक खदान आवंटित हुई हैं। कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड को झारखंड में उत्तर धाडू (पूर्वी भाग) कोयला ब्लॉक मिला है जिसमें 43.9 करोड़ टन कोयला भंडार मौजूद है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को ओडिशा में मीनाक्षी वेस्ट ब्लॉक मिला जिसमें 95 करोड़ टन कोयला भंडार है।

इसे भी पढ़ें: International sales में उछाल से जुलाई में सेवा क्षेत्र की वृद्धि 13 साल के उच्चस्तर पर

बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड को मध्य प्रदेश में पथोरा ईस्ट कोल ब्लॉक मिला है जिसकी कोयला भंडार क्षमता 11.04 करोड़ टन है। मंत्रालय ने कहा, “चालू होने पर ये कोयला खदानें (आंशिक रूप से उत्खनित खदानों को छोड़कर) अपनी सर्वोच्च क्षमता पर करीब 450 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व पैदा करेंगी। ये खदानें 600 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित करेंगी और 5,408 लोगों को रोजगार मिलेगा।” सरकार ने कोयला खदानों के आवंटन के लिए नीलामी का सातवां दौर आयोजित किया था।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए खुश, इंडियन आर्मी को दिया ट्रिब्यूट

IPL 2025 के फिर से शुरू होने पर विदेशी खिलाड़ी हुए खुश, इंडियन आर्मी को दिया ट्रिब्यूट

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को दी बधाई, जानें राजस्थान-मुंबई के खिलाड़ियों ने क्या कहा?

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को दी बधाई, जानें राजस्थान-मुंबई के खिलाड़ियों ने क्या कहा?

शांति वार्ता के 24 घंटे में रूस ने यूक्रेन पर फिर बोला हमला, नौ लोगों की मौत, चार घायल

जल्द फैसला नहीं लिया तो कुछ बुरा होने वाला है, ट्रंप ने ईरान को फिर धमकाया