को-लोकेशन मामले में SEBI के आदेश को चुनौती देगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2019

मुंबई। देश का सबसे बड़ा शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने शुक्रवार को कहा कि वह एक ही जगह लगे सर्वर में कुछ इकाइयों को जल्दी सूचना मिलने (को-लोकेशन) के मामले में सेबी के निर्णय को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण में चुनौती देगा। शेयर बाजार का कहना है कि आदेश को चुनौती देने के लिये उसके पास ‘मजबूत आधार’ है।

इसे भी पढ़ें: पी. एस. रेड्डी ने MCX प्रबंध निदेशक, CEO का पदभार संभाला

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने अप्रैल में एक्सचेंज को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा वापस करने का आदेश दियातथा छह माह तक नये डेरिवेटिव्स उत्पाद पेश न करने का आदेश दिया। इसके अलावा सेबी ने मौजूदा और पूर्व अधिकारियों समेत कुछ अन्य इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: को-लोकेशन मामला: SEBI ने ओपीजी सिक्योरिटीज सहित तीन शेयर ब्रोकरों के खिलाफ आदेश में ढील दी

नियामक ने को-लोकेशन मामले में 400 पृष्ठ के पांच अलग-अलग आदेश दिये। इस मामले में कुछ इकाइयों को कथित रूप से उच्च गति के कारोबार में कथित रूप से तरजीह दी गयी।

एनएसई ने कहा कि कंपनी का मानना है कि उसके पास मौद्रिक देनदारी समेत अन्य आदेश को चुनौती देने के लिये मजबूत आधार है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक तथा सीईओ के हस्ताक्षर वाले सालाना लेखा बयान में कहा कि कंपनी का सेबी के आदेश के खिलाफ प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती देने का इरादा है

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत