By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2018
गुवाहाटी। नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने बुधवार को असम सरकार को चालू वित्त वर्ष के लिए 49.95 करोड़ रुपये का पहला अंतरिम लाभांश का चेक दिया। कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एनआरएल के प्रबंध निदेशक एस के बरुआ ने असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल को यह चेक सौंपा। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर सरकार की 12.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर अंतरिम लाभांश का निर्धारण किया गया है।