अब इन शहरों में भी होगी Swiggy की 10 मिनट वाली Bolt Food Delivery सर्विस की शुरुआत

By रितिका कमठान | Dec 03, 2024

फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड ने कुछ समय पहले ही टियर 1 शहरों के लिए बोल्ट सर्विस की शुरुआत की थी। इस सर्विस को बढ़ाते हुए अब स्विगी बोल्ट डिलीवरी बिजनेस को विस्तार देने की तैयारी में है। स्विगी अब डिलीवरी बिजनेस का विस्तार टियर 2 और टियर 3 शहरों और कस्बों के प्रमुख बाजारों में करने जा रही है।

 

स्विगी ने सर्विस विस्तार को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा कि बोल्ट व्यवसाय यूजर्स को फेमस रेस्तरां और क्विक सर्विस रेस्तरां से 10 मिनट में खाना ऑर्डर करने की सुविधा देता है। स्विगी की इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे छह शहरों में हुई थी।

 

अब इन शहरों में होगी शुरुआत

स्विगी की ये सर्विस अब रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक और शिलांग जैसे टियर 2 और 3 शहरों में शुरू होने जा रही है। कंपनी अब अपनी बोल्ट सर्विस का विस्तार करने जा रही है। स्विगी का लक्ष्य जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयंबटूर और कोच्चि जैसे उभरते बाजार केंद्रों में भी विस्तार करना है। कंपनी का लक्ष्य इन प्रमुख बाजारों में प्रवेश करके अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है, जहां इसकी मांग बढ़ रही है।

 

सर्विस विस्तार को लेकर स्विगी ने कहा, "आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के शहरों में बोल्ट को सबसे जल्दी यूजर्स ने अपनाया है। इसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में भी ये सर्विस तेजी से रफ्तार पकड़ रही है।" सोमवार के कारोबारी सत्र में स्विगी के शेयर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 500.80 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले सत्र में यह 471.30 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए थे।

 

मिन्ट के अनुसार स्विगी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर का कहना है कि बोल्ट कस्टमर्स के खाने के अनुभव को बदल रहा है। पहली बार लोगों को उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट से उनके घर के दरवाज़े पर ही खाना मिल रहा है, वो भी बिलकुल फ्रेश। इडली गर्म और मुलायम आती है, आइसक्रीम जमी रहती है और यहां तक ​​कि फ्राइज़ भी पैकेज से बाहर निकलते ही कुरकुरे होते हैं।

 

स्विगी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर ने कहा, "अब तक हमें ग्राहकों से जो प्यार मिला है और साथ ही राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों तरह के रेस्तराओं से जो उत्साह मिला है, उसे देखते हुए बोल्ट का विस्तार करना एक आसान निर्णय था। हम इस अनुभव को और भी ज़्यादा शहरों और घरों तक पहुँचाने के लिए रोमांचित हैं।" 

 

बोल्ट वर्तमान में केवल 2 किलोमीटर के दायरे में सीमित मेन्यू पर ही भोजन उपलब्ध करा रहा है, जिसमें न्यूनतम तैयारी समय वाली वस्तुएं या पैक करने के लिए तैयार श्रेणी के खाद्य पदार्थ जैसे बर्गर, स्नैक्स, बेकरी, पेय पदार्थ, मिठाइयां, आइसक्रीम, नाश्ते की वस्तुएं और बिरयानी शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा