अब बिना टाइप किए करे भेजे वॉट्सऐप पर संदेश, जानिए कैसे होगा ये मुमकिन

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 09, 2022

आज के वक्त में सभी स्मार्टफोन यूजर वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं वॉट्सऐप इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है। यह लोगों को एक दूसरे से कनेक्ट रखता है। आप वॉट्सऐप पर संदेश लिखकर किसी को भेजते होंगे, लेकिन आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप गूगल असिस्टेंट की मदद से मैसेज को कह क्या सुन पाएंगे। ये फीचर यूजर्स के लिए बहुत ही मददगार है खास करके तब जब किसी व्यक्ति के पास मैसेज को टाइप करने का समय ना हो। आइये इस ट्रिक के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।


 अगर आप भी गूगल असिस्टेंट की सहायता से वॉट्सऐप पर किसी को संदेश भेजना चाहते हैं तो आपको हम आपको बताएंगे ऐसा आप किस तरह कर सकते हैं।


 प्रक्रिया

अगर आप भी गूगल असिस्टेंट की सहायता से वॉट्सऐप पर कोई संदेश भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन पर होम बटन को टच करके होल्ड करें और hey google कहीये।

फिर आपको उस व्यक्ति को send a message बोलना होगा जिसका नंबर आपके स्मार्टफोन में है।

जैसे ही वॉइस असिस्टेंट नंबर की पहचाना कर लेगा उसके बाद आपसे कहा जाएगा कि उस ऐप का चुनाव करें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। फिर आप वॉट्सऐप को चुने।

 ऐप के चुनाव के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे मैसेज भेजने के लिए कहेगा।

इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके मैसेज को दोहराएगा अगर आपका मैसेज सही है तो आपको हां बोलना होगा।

प्रमुख खबरें

Delhi Elections: आम बजट में केंद्र सरकार नहीं करेगी दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा, चुनाव आयोग का बड़ा बयान

Microsoft Cloud और AI विस्तार के लिए भारत में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा: Satya Nadella

डीयू के आर्ट्स फैकल्टी के डीन ने दिया इस्तीफा, परीक्षा के देरी के चलते स्टूडेंट्स कर रहे थे प्रदर्शन

Kareen Kapoor Khan और उनके बेटे Taimur को दुनिया में लाने वाले Dr. Rustom Soonawala का निधन