अब ‘टर्मिनेटर’ श्रृंखला की और फिल्में नहीं बनेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2017

न्यू यार्क। ‘टर्मिनेटर’ श्रृंखला की अब और फिल्मों का निर्माण नहीं किया जाएगा। ‘न्यू यार्क डेली न्यूज’ के अनुसार टर्मिनेटर श्रृंखला की फिल्में बनाने वाले पैरामाउंड स्टूडियो ने अब इस श्रंखला की और फिल्में नहीं बनाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म का शीषर्क किरदार अभिनेता अर्नाल्ड श्वार्जनेगर ने निभाया था। एक सूत्र ने बताया, ‘‘अब स्टूडियो ने इस श्रृंखला की फिल्मों का निर्माण बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि कलाकारों को लंबे समय तक स्टूडियो के साथ काम करने की पेशकश दी गयी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।’’ 

ऐसा कहा जा रहा है कि कोई अन्य कंपनी इस फिल्म की फ्रेंचाइजी से जुड़े अधिकार खरीद सकती है, लेकिन अर्नाल्ड इस साल 70 साल के हो जाएंगे, जिससे इसकी संभावना भी कम हो जाती है। सूत्र ने बताया, ‘‘इस श्रंखला की फिल्म बनाने के लिए एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता कंपनी की जरूरत होगी और 70 साल की उम्र पर पहुंच चुके अर्नाल्ड के लिए फिर से इस किरदार को निभाना आसान नहीं होगा।’’ इस श्रृंखला की आखिरी फिल्म ‘टर्मिनेटर जेनेसिस’ साल 2015 में रिलीज हुयी थी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी