अब UAE में दो दिनों में पासपोर्ट रिन्यू करा सकेंगे भारतीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासी अब महज दो दिनों के अंदर अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा सकेंगे। इसके लिए नयी संचालन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने जा रही है। ‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि दुबई में भारतीय दूतावास यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासियों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर सकेगा। इससे पहले प्रत्येक अमीरात के अलग सत्यापन केंद्र होते थे।

इसे भी पढ़ें: 3 नवंबर को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले विदेशी ’हमले’ का मंडराया खतरा

दुबई में महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी ने अखबार से कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण फॉर्म पर उसी दिन काम शुरू कर दिया जाएगा। पुरी ने कहा कि कुछ आवेदनों की प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें कुछ ज्यादा समय लग सकता है, औसत दो हफ्ते का, अगर इसमें पुलिस सत्यापन या भारत से किसी अन्य मंजूरी की जरूरत पड़ी तो।’’ भारतीय दूतावास ने पिछले वर्ष यहां दो लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए थे, जो दुनिया भर के सभी भारतीय दूतावासों में सर्वाधिक थे।

प्रमुख खबरें

Expert Advice । डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और बढ़ती कनेक्टिविटी के बावजूद अपने उस एक को ढूंढना इतना मुश्किल क्यों है?

समुद्री बंदरगाह शेयर हस्तांतरण मामला, ईडी के सामने पेश हुए जगन रेड्डी की पार्टी के सांसद

बेटी दुआ के जन्म के बाद Deepika Padukone कल्कि 2898 AD पार्ट 2 की शूटिंग के लिए तैयार

प्रवासी भारतीय दिवस ओडिशा के लिए अपनी समृद्ध विरासत प्रदर्शित करने का अवसर : Jaishankar