अब UAE में दो दिनों में पासपोर्ट रिन्यू करा सकेंगे भारतीय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासी अब महज दो दिनों के अंदर अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा सकेंगे। इसके लिए नयी संचालन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने जा रही है। ‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि दुबई में भारतीय दूतावास यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासियों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर सकेगा। इससे पहले प्रत्येक अमीरात के अलग सत्यापन केंद्र होते थे।

इसे भी पढ़ें: 3 नवंबर को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले विदेशी ’हमले’ का मंडराया खतरा

दुबई में महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी ने अखबार से कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण फॉर्म पर उसी दिन काम शुरू कर दिया जाएगा। पुरी ने कहा कि कुछ आवेदनों की प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इनमें कुछ ज्यादा समय लग सकता है, औसत दो हफ्ते का, अगर इसमें पुलिस सत्यापन या भारत से किसी अन्य मंजूरी की जरूरत पड़ी तो।’’ भारतीय दूतावास ने पिछले वर्ष यहां दो लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए थे, जो दुनिया भर के सभी भारतीय दूतावासों में सर्वाधिक थे।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ