युवा पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर भड़कीं साक्षी मलिक, बृजभूषण सिंह पर लगाया बड़ा आरोप

By अंकित सिंह | Jan 03, 2024

भारतीय कुश्ती में चल रहे संकट में एक नया मोड़ देखने को मिला जब सैकड़ों युवा पहलवानों ने अपने करियर के एक महत्वपूर्ण वर्ष की हार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और इसके लिए शीर्ष पहलवानों - बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट को दोषी ठहराया। ओलंपिक चैंपियनों ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।


इस बीच, साक्षी मलिक ने विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बृज भूषण का "प्रचार" बताया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से बसों में भरकर जूनियर खिलाड़ी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें से लगभग 300 लोग छपरौली, बागपत में राय समाज अखाड़े से हैं, जबकि कई अन्य नरेला में वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से आए थे। कई पहलवान अभी भी बसों में भरे हुए थे और जब अधिक पहलवान ऐतिहासिक विरोध स्थल पर पहुंचेंगे तो वे बसों से उतरकर अपने साथियों के साथ शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह का बयान, कहा- 'सरकार के फैसले को अदालत में देंगे चुनौती'


सुरक्षाकर्मियों को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा क्योंकि उन्होंने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट के खिलाफ नारे लगाए। उनके बैनर पर नारा लिखा था, "यूडब्ल्यूडब्ल्यू हमारी कुश्ती को इन 3 पहलवानों से बचाएं।" साक्षी मलिक ने बृजभूषण को टैग कर उन पर विरोध भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि बृज भूषण (शरण सिंह) प्रभावशाली हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि वह इतने शक्तिशाली होंगे।"

 

इसे भी पढ़ें: अखाड़े के चैम्पियन राजनीतिक पियादे बनकर अपना सारा सम्मान खो चुके हैं

 

साक्षी मलिक ने कहा कि हम जानते थे कि बृजभूषण प्रभावशाली हैं लेकिन हम नहीं जानते थे कि वह इतने शक्तिशाली हैं कि अपने निवास से बिना किसी से चर्चा किए ही राष्ट्रीय घोषित कर देंगे। अब हम पर जूनियरों का कुश्ती करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया जा रहा है।' मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. मैं चाहती हूं कि जूनियर लड़कियां वह पूरा करें जो मैं नहीं कर सकी - मैं चाहती हूं कि वे देश के लिए रजत, स्वर्ण पदक जीतें। मैं नहीं चाहता कि किसी जूनियर को हमारे लिए कष्ट सहना पड़े। 

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार