Tulsi Vivah: तुलसी विवाह में क्या-क्या सामग्री चाहिए होती है नोट करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 10, 2024

सनातन धर्म में तुलसी का बेहद महत्व माना जाता है। धार्मिक कार्यों में तुलसी के पत्तों को प्रयोग किया जाता है। हर एक घर में तुलसी पौधे की पूजा होती है। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी या द्वादशी के तिथि पर तुलसी विवाह कराया जाता है। इस तुलसी मां और भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरुप से विधि-विधान से विवाह कराया जाता है। इसी दिन से शादी-विवाह सहित सभी शुभ कार्य शुरु हो जाते है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 13 नवंबर 2024 को तुलसी विवाह है। इस दिन जो व्यक्ति विधिवत तुलसी विवाह अयोजन करने वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। तुलसी विवाह के पूजन में क्या-क्या चीजें शामिल करना जरुरी है। आइए जानते हैं पूरी सामग्री की लिस्ट।

कब है तुलसी विवाह?


पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को 12 नवंबर 2024 को 4.04 पीएम पर शुरु होगा और अगले दिन दोपहर 13 नवंबर 2024 को 1 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगा। उदया तिथि के मुताबिक, 13 नवंबर 2024 को तुलसी विवाह मनाया जाएगा। 


तुलसी विवाह पूजन सामग्री लिस्ट


तुलसी विवाह के पूजन के लिए तुलसी का पौधा, शालीग्राम भगवान, विष्णुजी की तस्वीर पूजा की चौकी, लाल रंग का वस्त्र, कलश, केले का पत्ता, हल्दी की गांठ, चंदन, रोली, तिल, मौली, धूप, दीप, तुलसी माता के लिए श्रृंगार सामग्री( बिंदी, लाल चुनरी, सिंदूर, मेंहदी, बिछुआ, साड़ी आदि) गन्ना, अनार, केला, सिघाड़ा, मूली, आंवला, आम का पत्ता, नारियल, अष्टदल कमल, शकरकंद, गंगाजल, सीताफल, अमरुद, कपूर, फल, फूल, बताशा, मिठाई आदि लेकर आएं।

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी