By अंकित सिंह | Apr 02, 2021
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालत यह है कि अप तो दिल्ली में 2500 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की स्थिति उतनी गंभीर नहीं है। पहले की तुलना में कम मौतें हुई हैं और आईसीयू में भर्ती कराने के भी कम मामले आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है, संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।