सिर्फ केके ही नहीं, इन मशहूर हस्तियों की भी हार्ट अटैक से हुई थी अचानक मौत, फैंस को पहुंचा था गहरा सदमा

By प्रिया मिश्रा | Jun 01, 2022

पॉपुलर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर केके के अचानक निधन से सिनेमा जगत सदमे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को केके कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे गिर पड़े। जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र मात्र 53 साल थी। बताया जा रहा है कि के के की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सिर्फ केके ही नहीं, फिलहाल में कई मशहूर हस्तियों की जान हार्ट अटैक से गई है। आई जानते हैं कि पिछले कुछ समय में कौन से सेलेब्स का निधन हार्टअटैक से हुआ है -


सिद्धार्थ शुक्ला

मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की 3 सितम्बर 2021 को कार्डियाक अरेस्ट के चलते अचानक मौत हो गई थी। आपको बता दें कि सिद्धार्थ केवल 40 साल के थे।


सुरेखा सीकरी

बालिका वधू से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन भी हार्टअटैक से हुआ था। 16 जुलाई 2021 को उनको दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई।


राज कौशल 

ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर राज कौशल की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। 30 जून 2021 को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। वे 50 साल के थे।


राजीव कपूर

बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के छोटे बेटे राजीव कपूर की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। 9 फरवरी 2021 को 58 साल की उम्र में राजीव ने दुनिया को अलविदा कह दिया।


पुनीत राजकुमार

साउथ की फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर पुनीत राजकुमार की पिछले साल आर्ट अटैक के कारण मौत हुई थी। आपको बता दें कि पुनीत की उम्र 40 साल थी।

प्रमुख खबरें

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा

भारत जोड़ने की पहल: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अहम बैठक में देशहित और समरसता पर जोर