सरकारें ही नहीं अब तो आम लोगों का भी शौक बनने लगा है Bulldozer Action, प्रेमी संग महिला हुई फरार तो परिजनों ने 6 घरों पर चलवा दिया बुलडोजर

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2025

सरकारें ही नहीं अब तो आम लोगों का भी शौक बनने लगा है Bulldozer Action, प्रेमी संग महिला हुई फरार तो परिजनों ने 6 घरों पर चलवा दिया बुलडोजर

अतीत में दुनिया भर में बुलडोजर का इस्तेमाल केवल खेती किसानी में होता था। लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल इमारतों को धराशायी करने और सड़कों को बनाने के लिए सतह को समतल और सपाट करने में होने लगा। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात ये वो चर्चित राज्य हैं जहां पर दंगाईयों या कुख्यात अपराधियों के घरों और अवैध ठिकानों को राज्य सरकारों की तरफ से जमीदोंज करने वाली तस्वीरें अक्सर आ जाती हैं। लेकिन राज्य सरकारों से इतर जब आम जनता भी बुलडोजर एक्शन करने लग जाए तब क्या हो? गुजरात में कुछ लोगों ने बुलडोजर जस्टिस के मामले में भूपेंद्र 'दादा' पटेल सरकार से प्रेरणा ली है। भरूच जिले के जंबूसर तालुका के करेली गांव में एक अजीब घटना हुई। एक शादीशुदा महिला गांव के ही एक तलाकशुदा आदमी के साथ भाग गई। इसके बाद महिला के परिवार वालों ने गुस्से में आकर शख्स और उसके रिश्तेदारों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया।

इसे भी पढ़ें: Pakistan On Nagpur Violence: औरंगजेब का विरोध...पूरे भारत को डरा देगी नागपुर की ये सच्चाई

दूसरे समुदाय के व्यक्ति संग महिला हुई फरार

शादीशुदा महिला के साथ कथित तौर पर फरार हुए व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर बुल्डोजर से गिराने के आरोप में पुलिस ने छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। वेदाच पुलिस थाने के निरीक्षक बीएम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महिला के परिजन भी शामिल हैं। चौधरी ने बताया कि परिजनों को संदेह था कि दूसरे समुदाय का व्यक्ति शादीशुदा महिला को भगा ले गया है और इसी गुस्से में उन्होंने बुल्डोजर से व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घर तोड़े। यह घटना गुजरात के करेली गांव के भरूच जिले में 21 मार्च को हुई। 

छह घरों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 21 मार्च की रात को फूलमाली समुदाय के छह घरों को बुल्डोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया। इनमें महिला के साथ फरार व्यक्ति का घर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि महिला आणंद जिले के अंकलाव तालुका में अपने माता-पिता के घर आई थी और यहीं से वह कथित तौर पर व्यक्ति के साथ फरार हो गई। इसके बाद महिला के माता-पिता ने आणंद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुल्डोजर चालक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि आरोपी हेमंत पधियार, सुनील पधियार, बलवंत पधियार, सोहम पधियार और चिराग पधियार महिला के साथ कथित तौर पर फरार व्यक्ति के घर पहुंचे और उसके परिजनों से कहा कि वे उसे दो दिन के अंदर पेश करें। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी 21 मार्च को रात नौ बजे के करीब बुल्डोजर लेकर व्यक्ति के घर पहुंचे और शेड एवं शौचालय सहित मकान के हिस्सों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने इलाके के अन्य छह घरों को भी आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया। व्यक्ति की मां ने 22 मार्च को वेदाच पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश : युवती को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार

बिहार: एनसीडब्ल्यू ने आश्रय गृह से 13 लड़कियों के भागने पर अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

सगे मामा से प्रेम प्रसंग का परिवार से विरोध होने पर युवती ने आत्महत्या की

रांची: मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने भाजपा नेता की हत्या की, बृहस्पतिवार को बंद का आह्वान