By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया कि हिंदू, मुसलमान, सिख दंगा नहीं करते हैं। बल्कि कुछ लालची नेता करते हैं जिनका दिमाग कचरे से भरा हुआ है। दरअसल, भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। पिछले जुमे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसा हुई थी।
लालची नेता कराते हैं दंगा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा कभी हिंदू, मुसलमान, सिख नहीं करते ये तो कुछ लालची नेता करते हैं जिनका दिमाग कचरे से भरा है जो वहां से जंजाल बनाकर आग लगाते हैं। ये लोगों का दोष नहीं है बल्कि उनका दोष है जो लोगों को उकसाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कई लोग बोलते हैं कि मैं नमाज़ पढ़ती हूं, मैं नमाज़ नहीं पढ़ती मैं इफ्तार में जाती हूं... जहां सभी धर्म के लोग मिल कर जाते हैं इसमें असुविधा क्या है?
दिल्ली के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर में लाइट एंड शो सिस्टम का उद्घाटन समारोह में पहुंची। जहां पर उन्होंने जमकर किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं जब दुर्गा पूजा में जाती हूं तब तो कुछ नहीं कहते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर धर्म के लोग रहते हैं, मैं जैन मंदिर भी जाती हूं तो इसमें आपत्ति की क्या बात है। आप किसी एक धर्म को मानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि दूसरे के धर्म को गाली दें।