महंगे प्रॉडक्ट नहीं, ऑयल पुलिंग के जरिए रख सकते है अपने स्किन का खयाल

By मिताली जैन | Apr 26, 2021

बॉलीवुड सेलेब्स की खूबसूरत स्किन को देखकर अक्सर हम सभी यही कल्पना करते हैं कि हमारी स्किन भी उनके जैसे ही खूबसूरत बने। अमूमन लोग यह मानते हैं कि अपनी स्किन को ब्यूटीफुल बनाने के लिए बाॅलीवुड एक्ट्रेस महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स व मेकअप का सहारा लेती हैं। हालांकि यह पूरी तरह सच नहीं है। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया था कि उनके दिन की शुरूआत गंडूशा यानी आॅयल पुलिंग से होती है। यह एक आयुर्वेदिक प्रैक्टिस है, जो स्किन और सेहत दोनों के लिए लाभदायी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-


क्या है ऑयल पुलिंग

ऑयल पुलिंग जिसे गंडूशा या कवला भी कहा जाता है, एक आयुर्वेदिक अभ्यास है। इस अभ्यास को सुबह के समय खाली पेट किया जाता है। ऑयल पुलिंग के दौरान अपने मुंह में थोड़ा तेल डाकलर अंदर ही अंदर चारों ओर कुछ मिनटों के लिए घुमाना होता है। इसके बाद आप इसे बाहर थूक दें। यह कुछ ऐसे ही है, जैसा कि आप कुल्ला करते हैं, हालांकि इसमें पानी की जगह तेल से कुल्ला किया जाता है। ऑयल पुलिंग के दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि आपको तेल को गलती से भी निगलना नहीं है। साथ ही कुछ भी खाने या पीने से पहले पानी का उपयोग करके अपने मुंह को अच्छी तरह से साफ करना ना भूलें।


मिलते हैं यह फायदे

ऑयल पुलिंग का सबसे पहला और बड़ा लाभ यह है कि यह आपके डेंटल हाईजीन का ख्याल रखता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को नष्ट करता है। इसके नियमित अभ्यास से सांसों की दुर्गंध, दांतों में दर्द या कैविटी, गले में इंफेक्शन जैसी संभावनाएं काफी कम हो जाती है। साथ ही यह बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालता है, जिसके कारण आपकी हेल्थ तो बेहतर बनती है ही, साथ ही साथ टॉक्सिन बाहर निकलने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।


इन तेलों का करें इस्तेमाल

ऑयल पुलिंग में तेल से स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है। ऐसे में सबसे पहले और सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि ऑयल पुलिंग या गंडूशा के लिए किन तेलों का इस्तेमाल किया जाए। वैसे तो इस आयुर्वेदिक अभ्यास के लिए नारियल के तेल का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके अलावा आप तिल के तेल, सूरजमुखी के तेल या ऑलिव ऑयल को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल