जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता, जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन समारोह में बोले अमित शाह

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2022

गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा। समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है। जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेल के शुभंकर का अनावरण करेंगे

अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जिसके साथ समाज में जेलों को देखा जाता है, उसे बदलने की जरूरत है। जेल में बंद प्रत्येक व्यक्ति स्वभाव से अपराधी नहीं होता, कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां होती हैं जो उनकी संलिप्तता को मजबूर करती हैं। लेकिन समाज को क्रियाशील रखने के लिए यह एक आवश्यक प्रक्रिया है। जेल प्रशासन उन लोगों को फिर से शामिल करने के लिए जिम्मेदार है जो समाज में प्राकृतिक, जन्मजात, आदतन अपराधी नहीं हैं। 


प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया