धारावी के पुनर्विकास परियोजना में अदाणी को एक इंच भी जमीन नहीं दी गई: मंत्री शेलार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

धारावी के पुनर्विकास परियोजना में अदाणी को एक इंच भी जमीन नहीं दी गई: मंत्री शेलार

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि धारावी पुनर्विकास परियोजना एकमात्र ऐसी परियोजना है, जो शहर में अर्हता नहीं रखने वाले झुग्गीवासियों को भी आवास सुनिश्चित करती है। उन्होंने दावा किया कि धारावी में एक इंच भी जमीन उद्योगपति गौतम अदाणी को नहीं दी गई है।

शेलार ने विधानसभा में बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि धारावी की जमीन अदाणी को दिए जाने का दावा पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। उन्होंने कहा, “ऐसे आरोप लगाने वालों को पता होना चाहिए कि धारावी की सारी जमीन धारावी पुनर्विकास प्राधिकरण की है, जो राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक कंपनी है।”

शेलार ने आलोचकों को चुनौती दी कि वे अपने दावों के समर्थन में अदाणी के नाम पर एक भी आधिकारिक भूमि रिकॉर्ड पेश करें। उन्होंने कहा कि धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) पुनर्विकास का काम करने वाला ठेकेदार कंपनी है और समझौते के अनुसार, ठेकेदार को मुनाफे का 20 प्रतिशत राज्य सरकार को देना होगा।

प्रमुख खबरें

‘आज के शासक अंग्रेजों से भी बदतर‘: केजरीवाल

‘आज के शासक अंग्रेजों से भी बदतर‘: केजरीवाल

आंध्र के राजमुंदरी में महिला और बेटी की हत्या

रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम वार्ता से पहले मास्को के ड्रोन हमलों में सात यूक्रेनी नागरिकों की मौत

पुडुचेरी पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता समेत तीन को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया