By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2020
बीजिंग, चीन में मंगलवार को पहली बार ऐसा हुआ कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि चीन ने जनवरी से इस संबंध में आंकड़े प्रकाशित करने आरंभ किए थे। इसके बाद से पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस घातक वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: बाल यौन उत्पीड़न के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने कार्डिनल को क्यों किया बरी
हालांकि चीनी भूभाग में मार्च से संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन देश में विदेशों से आ रहे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विदेशों से करीब 1,000 संक्रमित लोग चीन में आए हैं।
इसे भी देखें:- कोरोना संक्रमण को भगाने पुलिस ने लिया भूत का सहारा