उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस साल नवंबर माह तक यात्रियों से 2148 करोड़ रुपये कमाये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2023

उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक यात्रियों से कुल 2148 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल इसी अवधि में यात्रियों से हुई आय से लगभग 15.5 फीसदी अधिक है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने एक बयान में बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष नवंबर माह तक यात्रियों से 2148 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जो गत वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के 1860.26 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 15.5 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में इस साल नवंबर माह तक कुल 11.25 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है, जो गत वर्ष की इसी अवधि के 9.23 करोड़ यात्रियों से 21.86 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिये विशेष टिकट जांच अभियान चलाये गये जिनके फलस्वरूप इस वर्ष नवंबर माह तक 42.5 करोड़ रुपये अर्जित किये गये। इसके साथ ही खानपान में उन्न्त सेवाएं प्रदान करके इस वर्ष अब तक 9.27 करोड़ रुपये और पार्किंग से 4.85 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत