चुनावी नतीजों पर छिड़ा North vs South, कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के ट्वीट से क्यों मचा बवाल

By अंकित सिंह | Dec 04, 2023

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने अपनी पार्टी द्वारा तेलंगाना पर कब्ज़ा करने और भाजपा द्वारा तीन राज्यों में निर्णायक जीत हासिल करने के बाद नाराजगी व्यक्त की। एक्स पर उन्होंने The SOUTH! लिखा जिनमें मतदाताओं के बीच उत्तर-दक्षिण विभाजन के बारे में बात की गई और बहस छिड़ गई। भाजपा द्वारा जीते गए तीन राज्य - छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान - हिंदी हार्टलैंड का हिस्सा माने जाते हैं। दूसरा तेलुगु राज्य तेलंगाना, 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बनाया गया था। वहां कांग्रेस जीती है और वह दक्षिण भारत में आता है।

 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Results: CM बनना चाहते थे TS Singh Deo, विधायक भी नहीं बन सके, 94 वोट से हारे


अपने ट्वीट 'द साउथ' पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी सुझाव नहीं दिया है. यह हर किसी की कल्पना पर निर्भर है कि वह इसकी जिस तरह से व्याख्या करना चाहे। मैं भारतीय हूं, किसी भी अन्य से ज्यादा। मैंने बस इतना ही कहा था 'द साउथ', मुझे नहीं पता कि लोगों को इसे लेकर इतना उत्साहित क्यों होना पड़ता है। इस बहस में पड़ने की जरूरत नहीं है...। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से, तेलंगाना में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर भारी पड़ रहा है। किसी को भी कांग्रेस पार्टी की जीत को उचित महत्व देना चाहिए... मुझे लगता है कि बेहतर माइक्रोमैनेजमेंट और सामरिक गठबंधन के साथ हम इस छोटे अंतर (जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों के वोट अंतर के बीच) को पाट सकते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Assembly Election Results: बदल गया देश का सियासी नक्शा, 58 प्रतिशत भूभाग पर BJP का कब्जा, कांग्रेस तीन राज्यों में सीमित


कार्ति ने आगे कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव थे कांग्रेस के पक्ष में लेकिन 2019 का संसदीय चुनाव भाजपा के पक्ष में रहा। आप वास्तव में विधानसभा चुनाव की जीत को संसदीय चुनाव की जीत के रूप में नहीं पढ़ सकते हैं, दोनों अलग-अलग हैं। वहीं, कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती ने एक्स पर कहा: "दक्षिण-उत्तर सीमा रेखा मोटी और स्पष्ट होती जा रही है।" बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। इस पर कार्ति ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी सुझाव नहीं दिया है. यह हर किसी की कल्पना पर निर्भर है कि वह इसकी जिस तरह से व्याख्या करना चाहे। मैं भारतीय हूं, किसी भी अन्य से ज्यादा। मैंने बस इतना ही कहा था 'द साउथ', मुझे नहीं पता कि लोगों को इसे लेकर इतना उत्साहित क्यों होना पड़ता है। इस बहस में पड़ने की जरूरत नहीं है।

प्रमुख खबरें

चुनावी नजीतों से पहले हाई अलर्ट में कांग्रेस, झारखंड और महाराष्ट्र के नियुक्ति किये ऑर्ब्जवर

Google Map पर लॉन्च हुआ Air View+ फीचर, रियल टाइम में मिलेगी प्रदूषण की जानकारी

अब इस चैनल पर Asia Cup के सभी मैच देखे जाएंगे, करोड़ों में 2032 तक का हुआ करार

AI टूल के चक्कर में पड़ सकता है भारी नुकसान, हैकर्स ठगी कर सकते हैं