अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में कहीं उत्तर कोरिया न उठा ले फायदा!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2020

सियोल। अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर की हत्या की घटना से उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का कूटनीतिक हल प्रभावित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि वाशिंगटन और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से इस तरह का समाधान निकलने की पहले से कमजोर पड़ चुकी संभावना और भी धूमिल हो जाएगी और उत्तर कोरिया के निर्णय निर्माता हथियारों पर अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए प्रेरित होंगे।

इसे भी पढ़ें: तानाशाह किम ने दी स्तब्ध करने वाली कार्रवाई की चेतावनी, लाएंगे नए हथियार

 

उत्तर कोरिया ने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की घटना पर जो शुरुआती प्रतिक्रिया व्यक्त की वह बेहद सतर्कता भरी थी। देश के सरकारी मीडिया ने कई दिन तक इस पर चुप्पी साध रखी थी। उसने सोमवार को हमले पर एक रिपोर्ट जारी की लेकिन इसमें सुलेमानी का नाम तक नहीं था।

 

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में प्योंगयांग की ओर से वाशिंगटन की सीधे कोई आलोचना नहीं की गई, इसमें बस इतना कहा गया कि चीन और रूस ने पिछले हफ्ते बगदाद के हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले की निंदा की है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की धमकी ‘बेहद निराशाजनक’ लेकिन हम शांति चाहते हैं: अमेरिका

उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम के बचाव में आमतौर पर ईराकी नेता सद्दाम हुसैन और लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी का नाम लेता है और कहता है कि अगर उन्होंने परमाणु हथियार हासिल कर लिए होते और अमेरिका के आगे समर्पण नहीं किया होता तो आज वे जिंदा होते और सत्ता का आनंद उठा रहे होते।

 

प्रमुख खबरें

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप

क्रिसमस पर इस तरह से करें तैयारी, दिमाग का दही नहीं होगा, पार्टी होगी एकदम शानदार!

Trump के सत्ता संभालने से पहले अंतरराष्ट्रीय छात्रों से अमेरिकी परिसर में लौटने का आग्रह

कौन होगा जय शाह का उत्तराधिकारी? अब BCCI की बैठक में हो जाएगा फैसला