By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2017
वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि उत्तर कोरिया का हालिया मिसाइल परीक्षण उनके देश पर परमाणु हमले के आसन्न खतरे को नहीं दिखाता। मैटिस ने कहा, ‘‘नहीं, अभी नहीं।’’ एक संवाददाता ने उनसे यह सवाल पूछा था कि क्या 29 नवंबर को हुआ परीक्षण अमेरिका पर हमला करने की पूर्ण क्षमता का संकेत है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मिसाइल ने अभी हमारे खिलाफ हमला करने की क्षमता नहीं दिखाई है।’’
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन के पास उत्तर कोरिया के परमाणु शस्त्रागारों को खत्म करने के लिए सैन्य विकल्पों से पहले कूटनीति पर चलने का अतिरिक्त समय है। नवंबर के परीक्षण के बाद मैटिस ने कहा था कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया की पहले की मिसाइलों से अधिक ऊंचाई पर उड़ी और यह अमेरिका को धमकाने के लिए मिसाइल क्षमता विकसित करने के प्रयासों को दिखाती है। इसके बाद से मैटिस ने सार्वजनिक रूप से इसके बारे में कम ही बात की है और प्रशासन ने उत्तर कोरिया से बातचीत शुरू करने की इच्छा जताने वाले मिले जुले संदेश दिए हैं।