उत्तर कोरिया ने फिर से दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइलें: सियोल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

सियोल। दक्षिण कोरिया ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले भी दो मिसाइलें दागी थीं और उसे अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के नियोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ चेतावनी करार दिया था। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरियाई नौका ''गलती से'' दक्षिण कोरिया समुद्री सीमा में हुई दाखिल

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि आज तड़के पूर्वी तट पर वोनसान क्षेत्र से दो उपकरण दागे गए और जिन्होंने करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम जोर देकर यह बात कहते हैं कि मिसाइल प्रक्षेपणों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने में मदद नहीं मिलेगी और हम उत्तर कोरिया से इस प्रकार के कृत्यों को नहीं करने की अपील करते हैं।

इसे भी पढ़ें: उ.कोरिया के मिसाइल परीक्षणों से बेफिक्र दिखें ट्रंप, कहा अमेरिका को कोई खतरा नहीं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले महीने हुई मुलाकात के बावजूद उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह में दो बार मिसाइलें दागी हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा