बिहार के जोगबनी से दिल्ली के बीच त्योहार विशेष ट्रेन चलाएगा उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2022

गुवाहाटी। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच 18 अक्टूबर से एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सव्यसाची डे ने बुधवार को बताया कि यह विशेष ट्रेन दोनों ओर से चार चक्कर लगाएगी।

इसे भी पढ़ें: BJP ने गुजरात, हिमाचल के साथ ही अगले साल होने वाले सभी विधानसभा चुनावों की भी रणनीति बना ली

उन्होंने बताया कि ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच सभी मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:45 बजे रवाना होगी और बृहस्पतिवार को सुबह 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से यह विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच सभी बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे निकलेगी। डे ने कहा, ‘‘विशेष ट्रेन अररिया, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, गोरखपुर और मुरादाबाद स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी।

प्रमुख खबरें

Sex with Dead Body | लाश के साथ यौन संबंध बनाना भयानक है, लेकिन बलात्कार नहीं... उच्च न्यायालय का ये फैसला आपको कर देगा हैरान

विदेश ट्रिप के दौरान हो गए बीमार, तो ऐसे मिलेगी सस्ती मेडिकल सुविधाएं, इन बातों का रखें ध्यान

कौन हैं श्रीराम कृष्णन? जिन्हें ट्रंप ने बनाया AI सीनियर पॉलिसी एडवाइजर

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था