कश्मीर घाटी में सामान्य स्थिति हो रही है बहाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

श्रीनगर। चुनावी हिंसा में आठ लोगों के मारे जाने के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा किये गये बंद के आह्वान के तीन दिन बाद आज कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य होने लगी है। अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज दुकानें, निजी कार्यालय, पेट्रोल पंप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल गये हैं जबकि सरकारी कार्यालय और बैंक भी सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन चलने लगे हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की खबरें पूरी घाटी से भी मिली हैं। मतदान के दिन नौ अप्रैल को चुनावी हिंसा में आठ नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान के बाद तीन दिनों तक घाटी में बंद रहा और बाद में इसे दो दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सात नागरिक मारे गये थे जबकि गंदेरबल जिले में एक नागरिक मारा गया था।

 

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक