मेरठ में बुधवार को नामांकन में आयी तेजी,दिनेश खटीक, शाहिद मंजूर समेत 15 ने नामांकन भरा

By राजीव शर्मा | Jan 20, 2022

मेरठ,नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को मेरठ जिले की सात सीटों पर दिग्गज नेता मैदान में उतरे। भाजपा, सपा, बसपा, आप समेत कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने वालों में भाजपा से मंत्री दिनेश खटीक, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह, कमलदत्त शर्मा, सपा से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, अतुल प्रधान शामिल हैं। अब तक जिले की सात सीटों पर कुल 19 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।


बुधवार को नामांकन के पांचवें दिन मेरठ शहर सीट पर भाजपा से कमलदत्त शर्मा, आप से कपिल शर्मा, सबसे अच्छी पार्टी से अफजाल ने नामांकन किए। मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र से बसपा के अमित शर्मा, न्याय पार्टी से पवन कुमार धीमान और राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से राकेश प्रजापति ने नामांकन किए। मेरठ दक्षिण सीट पर आप से ओमदत्त त्यागी ने पर्चा भरा है। सिवालखास विधानसभा सीट पर भाजपा के मनिंदरपाल, बसपा से नन्हे खान और नजाकत अली ने नामांकन दाखिल किए। सरधना सीट पर सपा की ओर से अतुल प्रधान ने नामांकन दाखिल किया है। हस्तिनापुर सीट पर गुरुवार को भाजपा, सपा, बसपा तीनों दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया। भाजपा से मंत्री दिनेश खटीक, सपा से पूर्व विधायक योगेश वर्मा, बसपा से संजीव जाटव ने नामांकन दाखिल किए। किठौर सीट पर सपा से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने नामांकन दाखिल किया। 


प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ