Nokia 8.1 का नया वैरिएंट लॉन्च, इसमें है 6 जीबी रैम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2019

HMD Global ने  Nokia 8.1 का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया 8.1 का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा। इस फोन की खासियत इसमें दी गई 6 जीबी रैम ही हैं, आप इस फोन में कई गेम्स गेल सकेंगे। इस फोन में आपको स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई मिलेगा। जो इस समय एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन है। ये फोन अगले हफ्ते से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं Nokia 8.1 6जीबी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन।

 

इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M10 और M20 भारत में लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

 

Nokia 8.1 6जीबी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन

 

- Nokia 8.1 स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है।

- स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियों 18.7:9 है।

- Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।

- यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, यानि कि आपको सबसे पहले और हमेशा नए अपडेट मिलते रहेंगे।

- समार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

- नोकिया 8.1 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। जबकि सेकंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ का काम करता है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

- फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A9 Pro (2019) हुआ लॉन्च, इसमें हैं 3 ट्रिपल रियर कैमरा

 

Nokia 8.1 की कीमत

 

नोकिया 8.1 के 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत की बात करें तो यह फोन बाजार में 29,999 रुपये में बेचा जाएगा। Nokia 8.1 के नए वेरिएंट की बिक्री 6 फरवरी से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ