Noida: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2023

नोएडा  जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के मयूर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर शौचालय की दीवार में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में बैठी युवती समेत तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया

। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-126 स्थित मयूर गोल चक्कर के पास एक कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में लखनऊ निवासी तुषार चौधरी की मौत हो गई जबकि आगरा निवासी शुभम व लखनऊ निवासी सागारिका मित्रा घायल हो गए।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तुषार दिल्ली के करोल बाग में एक फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में नौकरी करते थे। शुभम ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी