Noida : रोडवेज बस ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, चार युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2023

जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास बुधवार दोपहर को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को कुचल दिया। इस घटना में चारों युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। वहीं, पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बस के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसकी वजह से वह बस से नियंत्रण खो बैठा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान करन और सुशील निवासी जनपद बुलंदशहर और मदन निवासी जनपद हाथरस और कमलेश निवासी जनपद एटा के रूप मे हुई है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti