By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2024
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार देर रात तेज आंधी की वजह सेएक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे चार मजदूर दब गए।
पुलिस ने बताया कि मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 62 में एलआईसी बिल्डिंग के पास एक इमारत में मरम्मत कार्य के लिए लोहे का पैड लगाये गये थे, जो शुक्रवार रात को आई तेज आंधी के चलते गिर गये।
उन्होंने बताया कि घटना में चार मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है।